कसया/कुशीनगर। उoप्रo मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल वर्ष 2023 की परीक्षा जो दिनांक- 17.05.2023 से 24.05.2023 तक प्रातः 08.00 बजे से 11.00 बजे तक एवं अपरान्ह 02.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक सम्पन्न होना था, के क्रम में आज दिनांक 24.05.2023 को परीक्षा का समापन हुआ। जिसमें परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण एवं प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु नामित अधिकारी, विशेष सचिव आनन्द कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ लखनऊ द्वारा जनपद कुशीनगर के आज 04 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
मदरसा मिस्बाहुल उलूम पिपरा रज्जब फाजिलनगर कुशीनगर, मदरसा इस्लामिया मकतब अहलादपुर कुशीनगर, मदरसा जामिया रजिविया शमसुल उलूम रजानगर पिपराकनक कुशीनगर,मदरसा दारूल उलूम अन्जुमन इस्लामिया कसया कुशीनगर। उक्त परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का कुशल संचालन पाया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राम जियावन मौर्य व खंड शिक्षा अधिकारी तमकुहीराज अंकिता सिंह भी उपस्थित थे।
स्व. माता पाना देवी और पिता रामनरेश की स्मृति में हुआ आयोजन खड्डा, कुशीनगर।…
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…