Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 1, 2021 | 7:49 PM
708
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। अमर उजाला फाउंडेशन एवं मारवाड़ी युवा मच पडरौना द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर कोरोना काल के दौरान अपनी सेवा देते हुए शहीद हुए सभी कोविड योद्धाओं को समर्पित श्रद्धांजलि एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय पडरौना में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की।
उक्त अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जनपद कुशीनगर के डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी ड्यूटी दी थी। जिलाधिकारी ने उनके कार्यों को सराहाते हुए कहा कि कोरोना काल में जब लॉकडाउन में सब घरों में थे आपके द्वारा प्रदान की गई सेवा सराहनीय है। इस क्रम में उन्होंने महिला अस्पताल में आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की भी चर्चा की।
इस अवसर पर पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक गण, समाजसेवी सहित कार्यक्रम के आयोजनकर्ता आदि उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना