Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 2, 2021 | 9:59 PM
1399
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। गौरी बाजार हाटा रोड पर जायसवाल पार्टी लान के सामने अल्टो और स्कॉर्पियो में भीषण भिड़ंत में अल्टो कार ड्राइवर की मौत की सूचना आ रही है बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो बरात लेकर गौरी बाजार से हाटा के तरफ जा रहा था और हाटा के तरफ से अल्टो गौरी बाजार की तरफ आ रही थी जिसकी भीषण टक्कर हो गया जिसमें अल्टो के ड्राइवर की मौत की खबर आ रही है।
तत्काल मौके पर पहुंचे गौरी बाजार थाने के कांस्टेबल मनोज यादव कांस्टेबल अजीत कांस्टेबल नीरज और कांस्टेबल गिरजेश ने बड़ी फुर्ती से अल्टो के ड्राइवर को निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया जहां से रेफर बताया जा रहा है और थाने के बहादुर सिपाहियों ने फुर्ती से स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर थाने में जप्त कर दिया यह हादसा 3:00 बजे के करीब हुआ बताया जा रहा है कि बरात में जा रही स्कार्पियो के बाकी लोग फरार हो गए एक व्यक्ति स्कॉर्पियो के साथ पुलिस के गिरफ्त में है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज