कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र गांव बरवा सुखदेव में आज रविवार सुबह एक व्यक्ति की हत्या हो गयी है सूत्रों के मुताबिक रामसूरत चौहान उम्र करीब 70 वर्ष शौच करने लिए गांव से बाहर गया था तभी उसी गांव व्यक्ति सूर्यभान ने पहले से घात लगाए बैठा था लाठी से सर पर प्रहार कर दिया जिसके कारण गंभीर चोट लगने से राम सुरत चौहान की मौके पर मृत्यु हो गई गांव के प्रधान की सुचना पर स्थानीय पुलिस प्रभारी निरीक्षक तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह मय फोर्स पहुंचे तथा लाश को कब्जे लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गये। हत्या के कारण के सम्बंध जानकारी करने पता चला की दोनो व्यक्ति पट्टीदार थे रात के समय शराब के नशे में बाद विवाद हुआ था जिसके कारण यह घटना को अंजाम दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक तुर्कपट्टी ने बताया है की आरोपी को पकड़ लिया गया है पुछताछ तथा उक्त घटना की छानबीन हर पहलू से किया जा रहा घटना कि जानकारी उच्च अधिकारी को दे दिया गया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…