News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर : शत् प्रतिशत टीकाकरण हेतु सीएचसी पीएचसी के साथ संयुक्त बैठक का हुआ आयोजन।

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Apr 19, 2022 | 7:02 PM
586 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर : शत् प्रतिशत टीकाकरण हेतु सीएचसी पीएचसी के साथ संयुक्त बैठक का हुआ आयोजन।
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । आज दिनांक 19 अप्रैल को सूर्यमंदिर तुरपट्टी धर्मशाला में समुदायिक स्वास्थ्य केंद तमकुही व पीएचसी तुर्कपट्टी स्वास्थ्य टीम के साथ एक्शन एड द्वारा संचालित शत प्रतिशत टीकाकरण परियोजना टीम का संयुक्त बैठक किया गया। जिसमें एक्शन एड के जिला समन्वयक रामवृक्ष गिरि, पीएचसी समन्वयक रामप्रताप सिंह, सामुदायिक स्वास्थ कार्यकर्ता, रामबिलास प्रसाद, कुलदीप निगम, एमआईएस फणीश कुमार, सीआरपी सुमन पाण्डेय, संगीता देवी, रितिक गिरी,पिन्नु गिरी,रीता कुशवाहा,अर्चना कुशवाहा, रेशमा, निरमा कुशवाहा, सिमा प्रसाद, रीता गौतम, पूजा पटेल, सूरज प्रसाद, सिंघासन यादव, राजू गुप्ता, प्रीति गिरी,

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

पीएचसी सुपरवाइजर रामाधार यादव ,आशा बहु मीरा यादव, नंदिता शर्मा, संगीता शर्मा आरती देवी, कालिंदी देवी, आरती देवी, राधा देवी, रीता देवी, बसंती देवी, ANM आशा देवी, आशा कार्यकत्री आदि कुल 52 प्रतिभागी संयुक्त योजना बैठक में शामिल हुए। बैठक में सर्वप्रथम कोविड टीकाकरण से 18+ लोगों को टीकाकरण में सहयोग के लिए सुपरवाइजर रामाधार यादव एक्शन एड टीम की प्रशंसा किया तथा उन्होंने कहा की एक्शन एड टीम 15 व 12 प्लस का टिकाकरण में सहयोग कर रहे हैं।

सुपरवाइजर ने बताया कि लोगो को टीकाकरण करना आवश्यक हैं। सभी एएनएम और आशाओं को निर्देशित किए की एक्शन एड के साथ मिलकर काम करते रहें ये टीम हमारे कार्यो को सरल एवं सुलभ रूप मे पूर्ण करने का कार्य करते है। एक्शन एड के जिला समन्यवक रामबृक्ष गिरी जी ने बताया कि 18+ प्रथम डोज़ से वंचित लोगों को कैम्प के माध्यम से टीकाकरण कराया जाए इस मुहिम से एकभी ब्यक्ति बंचित नही रहना चाहिए । आशा देवी एएनएम। तुरपट्टी बोलों की प्रत्येक रविवार को न्यू पीएचसी पर भी टीकाकरण होता है सभी वंचित व्यक्तियों को पीएचसी पर पहुंचाएं तथा संख्या ज्यादा होने पर बताएं उसी गांव ने शिविर के लिए बताएं।

अपने क्षेत्र / ग्राम पंचायत/ दलित/मालिन बस्ती के आउट ऑफ स्कूल बच्चो को मुहल्ला पाठशाला के अन्तर्गत उन बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाय जो विद्यालय नही जाते हैं तथा सरकार की योजना अंतिम पंक्ति तक बैठा बंचित परिवार तक पहुंव बनाया जाय। पीएचसी समन्वयक रामप्रताप सिंह ने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण परियोजना के अंर्तगत प्रत्येक नागरिक को कोविड टीकाकरण हेतु सर्वे, सर्वे मे वंचित लोगों का चिन्हिकरण व उनका टीकाकरण कराना हम सभी का नैतिकता है। यदि एक भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित रहा तो लक्ष्य हमारा अधूरा ही रह जायेगा । इसलिए हम सभी लोग मिलकर यह प्रयास करें कि टीकाकरण सबका समय से लग जाये। इस अवसर पर एक्शन एड टीम और स्वास्थ्य टीम के कुल 52 लोग उपस्थित थे ।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking