Reported By: Farendra Pandey
Published on: Nov 1, 2021 | 5:57 PM
307
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। कठकुईयां भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के तत्वावधान में सेमरा हर्दो के पंचायत भवन प्रांगण में किसान चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। चौपाल में भाजपा नेताओं ने भाजपा सरकार द्वारा संचालित किसानों के हित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में व्यापक रूप से चर्चा किया।
चौपाल में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल ने कहा कि मोदी-योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। इस दिशा में लगातार काम हो रहा है।कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के हित में तमाम योजनाएं प्रारंभ की हैं। इनके माध्यम से किसानों को उनका सीधा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा यह सरकार सबका साथ सबका विकास की सरकार है भाजपा सरकार किसी एक वर्ग को लेकर नहीं चलती यह सरकार हर वर्ग हर जाति हर समुदाय की है और सभी के विकास के लिए कार्य करती हैं गरीबों के उत्थान के लिए जो योजनाएं चलाई जाती है चाहे पीएम आवास हो उज्जवला योजना हो शौचालय हो किसान सम्मान निधि हो किसान बीमा हो जन जन तक लाभ पहुंच रहा है।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता बंका सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों की हितैषी है किसान सम्मान निधि खाद बिजली गन्ना भुगतान रवि और खरीफ फसलों की खरीदारी किसानों की कर्जा माफी आदि की चिंता भाजपा की सरकार करते हुए किसानों के मान सम्मान को बढ़ाया है ।
चौपाल की अध्यक्षता कठकुइयां किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नन्द किशोर जायसवाल और संचालन किसान मोर्चा के जिला मंत्री मोहन प्रसाद खरवार ने किया।इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, छोटू भारती, राजकुमार गुप्ता, राजकुमार पासवान, दिनेश मद्धेशिया, विजय सोनी, अश्वनी गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना