कुशीनगर। उप जिलाधिकारी/ सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) व्यास नारायण ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के संबंध में प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के दिनांक से निर्वाचन की घोषणा तक प्रतिदिन विभिन्न मदों में जो व्यय किया जाएगा उसका लेखा-जोखा निर्धारित दर से व्यय किये जाने हेतु गठित व्यय अनुवीक्षण समिति द्वारा आंशिक संशोधन किया गया है, जिसका संशोधित व्यय विवरण तैयार कर समस्त रिटर्निंग आफिसर को प्रेषित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न मदों में जो व्यय किया जाएगा वह समिति द्वारा निर्धारित स्थानीय दर के हिसाब से ही व्यय किया जाएगा। इस क्रम में समस्त उपजिलाधिकारी तथा समस्त रिटर्निंग ऑफिसर नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 से अपेक्षा की गई है कि वे समस्त नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को दर की सूची उपलब्ध कराते हुए कार्यवाही कराने का कष्ट करेंगे।