कसया/कुशीनगर। विधानसभा क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दीलिपनगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर विधायक कुशीनगर पीएन पाठक द्वारा पौधरोपण किया गया, इस दौरान लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक भी किया गयाl
इसी क्रम में गांव के सार्वजनिक जगहों पर लगभग एक सौ पौधे लगाया गये, जिसमें फलदार वृक्ष के साथ-साथ सागौन,महोगनी, लीची, अमरूद, जामुन सहित दर्जनों किस्म के पौधे लगाया गये l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री पाठक ने कहा कि शुद्ध वातावरण के लिए हम सभी को कम से कम दस पौधे लगाने के साथ- साथ उक्त पौधो को सुरक्षित रखने के लिए प्रयास किया जाय l सरकार पौधारोपण के लिए बहुत ही योजना चला कर लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित कर रही है l
इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामायण कुशवाहा, प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र गुप्ता,ग्राम पंचायत प्रतिनिधि कामोद सिंह, शिवाकान्त सिंह,शिवलोचन शर्मा,सुदर्शन शर्मा,शम्भु गुप्ता,सतीश शर्मा,राहुल सिंह,विनय ठाकुर,अमित पांडेय, वन दरोगा जलालुद्दीन, सत्यनारायण निषाद, कस्तुर चंद्र जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य नितिश कुमार यादव आदि मौजूद रहेl
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…