Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Oct 10, 2021 | 10:20 PM
446
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। रामकोला ब्लाक क्षेत्र के लक्ष्मीगंज स्थित एस.वी.एन. चिल्ड्रेन्स एकेडमी के प्रांगण में मधुर साहित्यिक सामाजिक काव्य संस्था लक्ष्मीगंज की 82वीं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ।कार्यक्रम में कविगणों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कवि बलराम राय ने अपनी रचना, हर पल भूला एक हादसा, जीने लगा है आदमी” तथा राधेश्याम रंजन ने अपने दोहे “असत्य पर सत्य की हुंकार को मेरा प्रणाम” से खूब बाहवाही बिटोरी। जगदीश कुशवाहा ने पढ़ा,”मनई से मनई जब जइहें बटाई’ , सुरेंद्र गोपाल ने पढ़ा,’क्यों विविश हो खुद की पीठ थपथपाने को’ , गोमल यादव ,”प्यार में पाना ही नही खोना भी होता है’ पर श्रोताओं ने खूब तालिया बजाई। असलम बैरागी ने हास्य ,”सुखि गईल झगरू के सगरो उँखियां, पढ़कर सबको हँसाया। हरिलाल जायसवाल ने ” धनवान होके बलवान रहे” तथा “शायद याद नहीं तुझको, तुम भूल गए को अशोक तथा मधुसूदन पांडेय ने,”उचरि उचरि कगवा, मड़ैया मेढरात बा, आवे के सनेहिया के दिन नियरात बा” खूब वाहबाही बिटोरी। इसके साथ ही अनेक कवियों ने अपनी रचनाओ को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उग्गम चौधरी ‘ मगन’ ने किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक शर्मा ने किया।इस दौरान ऋषिकेश पांडेय ,सुजीत श्रीवास्तव, पंकज पांडेय तथा राजेश सिंह आदि श्रोतागण मौजूद रहे।
Topics: रामकोला