कुशीनगर । शुक्रवार को एक महिला की गले से चेन काटने वाली दो महिलाओं को कसया पुलिस ने सिसवा महंथ के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की गई सोने की मंगल सूत्र बरामद की गई।गिरफ्तार महिलाओं में अभियुक्ता रीना पत्नी राज निवासी नारायण नगर थाना रुद्रपुर देवरिया व मनीषा देवी पत्नी करन निवासी नारायण नगर थाना रुद्रपुर देवरिया की निवासी है।
शुक्रवार को कसया थाना क्षेत्र के सिसवा महंथ के पास टेम्पू में बैठी एक महिला के गले इन महिलाओ ने चेन खींच लिया,महिला ने चेन खींचने वाली महिला का हाथ पकड़ लिया।इसी दौरान पहुंची एक महिला ने चेन स्नेचर महिला को छुड़ा लिया
पीड़ित महिला के शोर मचाने पर वहा मौजूद पुलिस व लोगो ने चेन छीनकर भाग रहीं महिलाओं को धर दबोचा,पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। तलाशी में इनके के पास से एक सोने की मंगलसूत्र बरामद हुई।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 681/2023 धारा 379,411 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है,दोनों महिला आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में एसआई रूपेंद्र पाल, महिला कांस्टेबल ममता,कांस्टेबल उमेश सिंह,अनिल शामिल रहे।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…