News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: चोरी और साईबर अपराधों में संलिप्त गैंग के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़! एक को लगी गोली, चार अन्य साथी गिरफ़्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Dec 24, 2023 | 10:40 PM
1597 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: चोरी और साईबर अपराधों में संलिप्त गैंग के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़! एक को लगी गोली, चार अन्य साथी गिरफ़्तार
News Addaa WhatsApp Group Link
  • पच्चीस हजार रुपए के एक ईनामी बदमाश थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत गौनरिया से पकड़ी मदरहाँ जाने वाले सड़क मार्ग पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार
  • दो अन्य पच्चीस,पच्चीस हजार रुपए के ईनामी सहित कुल पांच बदमाश गिरफ्तार

कुशीनगर। रविवार को देर सांय काल जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौनरिया से पकड़ी मदरहा जाने वाली सड़क मार्ग पर पुलिस टीम और अंतर प्रांतीय शातिर चोरों व साइबर आर्थिक अपराधो के सक्रिय सदस्यों से मुठभेड़ हुई है जिसमे एक पच्चीस हजार रुपए का इनामिया बदमाश को पैर में गोली लगी है जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है। वही दो अन्य पच्चीस हजार रुपए के इनामी के साथ पांच बदमाशों को पुलिस टीम दबोचने में सफल हुई है। घायल बदमाश की समुचित इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों...

बताते चले की घायल,गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुधीर सैनी पुत्र राममूरत सैनी साकिन बैदौली बाबू थाना बासगांव जनपद गोरखपुर (घायल,गिरफ्तार जिसके उपर पच्चीस हजार रुपए रु0 का इनाम घोषित था), सुरजीत बिन्द पुत्र रामवृक्ष बिन्द साकिन बैदौली बाबू थाना बासगांव जनपद गोरखपुर (गिरफ्तार 25,000/- रु0 का इनामी),इरफान पुत्र मुन्ना साकिन पसवेडा थाना कर्वी जीआरपी कर्वी जनपद चित्रकुट (गिरफ्तार 25,000/- रु0 का इनामी),रामकुमार उर्फ गुड्डू निषाद पुत्र बेचन साकिन रामनगर करजहा थाना खोराबार जनपद गोरखपुर(गिरफ्तार), सीताराम निषाद पुत्र तुफानी निषाद साकिन रामनगर करजहा थाना खोराबार जनपद गोरखपुर(गिरफ्तार) के रूप में हुई है।

पकड़े गए बदमाशों के पास से एक अदद कन्ट्री मेड पिस्टल .32 बोर,कुल तीन अदद फायर सुदा खोखा कारतूस .32 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, कुल चार अदद देशी अवैध तमन्चा 315 बोर व बीस अदद जिन्दा अवैध कारतूस 315 बोर,कुल 55 अदद ATM कार्ड (भिन्न-भिन्न पीडितों के चोरी व धोखाधड़ी के),अपराध में प्रयुक्त एक अदद लग्जरी चार पहिया वाहन (जाईलों महेन्द्रा कम्पनी, रंग सफेद),अपराध में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल (TVS रेडान, रंग काला),एक अदद चोरी की मोटर साईकिल (TVS अपाची सफेद) माल मुकदमाती थाना अहिरौलीबाजार कुशीनगर,अभियुक्तगणों के कब्जे से जनपद के भिन्न-भिन्न थानों के चोरी के मुकदमों के बीस हजार रु0 नकद,चोरी के अपराध में प्रयुक्त किये गये गृह भेदन के उपकरण नकब आदि एक दर्जन,अपराध में प्रयुक्त छः अदद मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कम्पनी),कूटरचित मोहरे आठ अदद व अपराध में प्रयुक्त फर्जी आरसी चार अदद,चोरी गये आभूषण पीली व सफेद धातु (थाना हाटा कुशीनगर से संबंधित),कुल चार अदद कूटरचित/प्रतिरुपित गाड़ी की नम्बर प्लेट बरामद हुआ है।

उपरोक्त मुठभेड़ में सराहनीय योगदान देने वालो में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पन्त प्रभारी साईबर सेल कुशीनगर मय टीम,प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर मय टीम, थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर मय टीम,थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय थाना अहिरौलीबाजार जनपद कुशीनगर की भूमिका सराहनीय रही।

(खबर पर विशेष अपडेट जारी है।)

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking