कुशीनगर । आज के दौर में साइबर अपराध बढ़े है, जिसका कारण हम सबकी जागरूकता और जानकारियों की कमी होना है। जिसके कारण हम आये दिन ठगी के शिकार बनते जा रहे है। साइबर अपराधियो से बचने के लिये हमें खुद औऱ अपनो को जागरूक करना होगा। शाशन द्वारा साइबर अपराध से बचने के लिये तरह -तरह से आम लोगो को जागरूक किया जा रहा है। जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के कुशल निर्देशन में उनकी साइबर सेल की टीम साइबर अपराधियों को घुटने टेकने को मजबूर भी कर रही है।
साइबर अपराध के विषय मे आम अवाम से कुशीनगर पुलिस प्रमुख सचिन्द्र पटेल ने एक अपील किया है, जिससे साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश कायम किया जा सके। वही साइबर सेल कुशीनगर को स्पोर्ट टीम द्वारा लगातार साइबर अपराधियों के मंसूबे पर पानी डालते हुये उनकी कमर तोड़ी जा रही है,यह भी तभी संभव है,जब हम जागरूक औऱ सतर्क रहेंगे।साइबर अपराधियों द्वारा आमजन को निम्नलिखित माध्यम से धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है….।
सिम कार्ड फ्रॉड: अनजान नंबर से कॉल आने पर आपको सावधान रहने की जरूरत है अपराधी आजकल सिम स्वैप कर बैंक खाते से पैसा निकाल ले रहे हैं,जिसमें कॉल करके कस्टमर को बताया जाता है कि कल कस्टमर केयर की तरफ से है,नेटवर्क प्रॉब्लम है जिसे अपडेट करने के लिए यूजर से कोई बटन (नंबर की) दबाने को कहा जाता है और आपका सिम स्वैप हो जाता है,ऐसे काल से बचे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे कस्टमर केयर के नंबर पर ही संपर्क करें।।
एटीएम कार्ड फ्रॉड: अपना एटीएम कार्ड किसी भी अन्य व्यक्ति को कदापि ना दें और ना ही किसी से सहायता ले एटीएम बूथ के अंदर पैसा निकालते समय पिन हमेशा अपनी हथेली से छिपाकर डालें,जब भी पैसा निकालने जाए किसी अनजान व्यक्ति को बूथ के अंदर प्रवेश करने दे,एटीएम वही प्रयोग करें जहां गार्ड मौजूद हो।।
डेबिट/क्रेडिट कार्ड स्वाइप फ्रॉड: कार्ड स्वैप मशीन का प्रयोग स्वयं करें किसी अन्य व्यक्ति को स्वयं करने के लिए ना दें शॉपिंग मॉल होटल पेट्रोल पंप पर इस्तेमाल करते समय हिडेन कैमरा का ध्यान विशेष ध्यान रखें। स्वैप मशीन के अलावा किसी अन्य डिवाइस पर कार्ड स्वैप न करे।
बायोमेट्रिक फ्रॉड साइबर: अपराधी आपके अंगूठे का क्लोन बनाकर पैसा निकाल ले रहे हैं किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना अंगूठा किसी भी फार्म पर लगा कर मत दे, ग्राहक सेवा केंद्र पर आधार पेमेंट के माध्यम से पैसा निकालते समय अपने अंगूठे का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें आधार कार्ड पैन कार्ड राशन कार्ड नई सिम लेने के लिए कई बार फिंगर स्कैन ना करें।।
यू०पी०आई० फ्रॉड: मोबाइल फोन पर अज्ञात यूपीआई लिंक कदापि ओपन ना करें किसी के कहने पर कोई भी लिंग कि आप मैसेज किसी भी अन्य मोबाइल पर फॉरवर्ड ना करें अपना यूपीआई पिन किसी अनजान यूपीआई लिंक पर ना डालें, यूपीआई (गूगल पे,फोन पे या पेटीएम) पिन का प्रयोग करने से एवं क्यूआर कोड स्कैन करने से पैसे आपके ही खाते से कटते हैं।किसी से पैसा लेने के लिए कभी पिन आवश्यकता नहीं होती, किसी फोन कॉल पर किसी के कहने से अपना पिन डालकर बैलेंस ना चेक करें।
फ़ोन काल बैंकिंग फ्रॉड: अपना बैंक खाता एटीएम बंद हो गया है क्या आप इसे चालू रखना चाहते हैं इस तरह के फोन काल से बचे।बोनस प्वाइंट,रीवार्ड प्वाइंट,कैशबैक,केबीसी आदि लुभावने ऑफर के लालच में अपने बैंक डिटेल फोन पर शेयर ना करें अपने फोन पर आए ओटीपी को किसी से साझा ना करें किसी प्रकार का सपोर्ट ऐप्स जैसे टीमविवर,ऐनीडेस्क आदि किसी के कहने पर मोबाइल में इंस्टॉल ना करें।।
पालिसी, चिट फण्ड, लॉटरी एवं जाब सम्बन्धित फ्रॉड: फोन/समाचार पत्र पत्रिका में दिये विज्ञापन का सत्यापन करने के पश्चात ही आवेदन करें । ऐसे जॉब आफर लिंक जिसके लिए आवेदन नहीं किया है उसको ओपन न करें । लाटरी, जॉब प्राप्त करने जैसे लुभावने स्कीम के लालच में न आये। कम समय में पैसा डबल करने जैसे लुभावने स्कीम के लालच में न आये।
OLX समान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड: कोई व्यक्ति आपके सामान को खरीदने के लिए ऑनलाईन पेमेंट करने को बोले तो पेमेंट करने से बचे। किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसकी सही तरीके से जाँच करके ही सामान खरीदें जहा तक सम्भव हो पैसे का नगद भुगतान ही करें।
सोशल मीडिया सम्बन्धित फ्रॉड: सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी व्यक्तिगत सूचनाओं को कम से कम साझा करें। अनजान लोगो का फ्रेन्ड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचे। अपना पासर्वड किसी भी व्यक्ति से शेयर कदापि न करें। सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 2 स्टेप वेरिफिकेशन आन रखें। किसी अन्य मोबाईल या डेस्कटाप पर अपनी सोशल मीडिया आई0डी0 ओपन करने से बचे सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक भड़काउ झठी सूचनाओं को पोस्ट/लाईक/कमेन्ट/शेयर करने से बचे। फेसबुक से सम्बन्धित फ्रॉड – फर्जी फेसबुक आईडी के द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पहले मित्र बना कर फिर फर्जी वीडियो कॉल करके आप का अश्लील वीडियो बनाया जाता है। वीडियो बनाने के बाद आपके सम्बन्धित लोगों को इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे की माँग की जाती है जिससे घबराकर लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे है, और मानसिक संतुलन खोकर गलत कदम उठा लेते हैं। इससे बचने के लिए अपने फेसबुक प्रोफाइल में हमेशा लॉक लगा के रखें।
व्हाट्सप से सम्बन्धित फ्रॉड: किसी भी व्यक्ति को अपने व्हाट्सप का बारकोड स्कैन करने न दे और न ही किसी अनजान व्यक्ति का भेजा हुआ बारकोड स्कैन करें ।व्हाट्सप पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को न खोले, लिंक के कारण आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है। व्हाट्सप पर किसी अनजान व्यक्ति के वीडियो कॉल से बचें। व्हाट्सप में हमेशा प्रोफाइल लॉक, स्टेटस लॉक लगा कर रखें।
पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया की साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल साइबर हेल्प लाइन नम्बर 155260 पर दें जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके। साइबर अपराध का शिकार होने पर साइबर वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/ अथवा नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें। पुलिस आपकी मदद के लिये आपके साथ हमेशा खड़ी है।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…