News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar Police/कुशीनगर: अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफास, चोरी की सात मोटरसाईकिल बरामद! अवैध शस्त्र के साथ तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Dec 6, 2021 | 5:46 PM
1075 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar Police/कुशीनगर: अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफास, चोरी की सात मोटरसाईकिल बरामद! अवैध शस्त्र के साथ तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। कोतवाली पडरौना पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को दबोचते हुए उनके निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिल के साथ अबैध शस्त्र को बरामद करने में कामयाब हुई है।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधरियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना कोतवाली पड़रौना पुलिस टीम द्वारा ग्राम त्रिलोकपुर चौराहा बिहार सीमा के पास से तीन शातिर वाहन चोर सिकन्दर सिह पुत्र भागवत सिह साकिन तमकुहा थाना धनहा पश्चिम चम्पारण बिहार, अशोक शाह पुत्र अकलु साह साकिन तमकुहा थाना धनहा पश्चिम चम्पारण बिहार, अमन पाण्डेय पुत्र धर्मेन्द्र पाण्डेय साकिन मुहल्ला शास्त्रिनगर सुभाष चौक कस्बा पडरौना को गिरफ्तार व एक अन्य बाल अपचारी को हिरासत पुलिस में लिया है, जिनके निशादेही पर चोरी की सात अदद मोटर साईकिल बरामद तथा अभियुक्त सिकन्दर के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर बरामद हुआ है। बरामद हुए मोटर साईकिल वाहनों के संबंध में छानबीन की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट बनाम सिन्कदर सिंह पृथक से पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त वाहन चोर मोटरसाइकिल चोरी के अभ्यस्त अपराधी है तथा अर्न्तजनपदीय स्तर पर मोटरसाइकिल चोरी के अपराध कारित करते है।

यह मोटरसाइकिल हुई बरामद

1 मो0सा0 बजाज प्लेटिना रंग सिल्वर ब्लेक जिसका इ0न0 DUUBSF17615 व चे0न0 MD2DDPZZZSPF15511 जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है। थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 539/21 धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित है।
2. मो0सा0 हीरो स्पेलेन्डर प्लस रंग ब्लेक जिसका इ0 न0 HA10ELFHG57931 व चे0न0 MBLHA10A3EHG332 आगे का नं0 घिसा हुआ पाया गया जिस पर रजि0 न0 अंकित नही है
3. मो0सा0 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस रंग नीला जिसका इ0न0 HA10EFAHH23391 व चे0न0 MBLHA10EZAHH04971 जिस पर रजि0 न0 अंकित नही है । थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 541/21 धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित है।
4. मो0सा0 बजाज डिस्कवर रंग नीला जिसका इ0न0 JBUBSH02407 व चेचिस न0 घिसा हुआ है । जिस पर रजि0 न0 अंकित नही है ।
5. मो0सा0 होण्डा टविस्टर रंग ब्लैक जिसका इ0न0 C47E71035381 व चे0न0 घिसा हुआ जिस पर रजि0 न0 अंकित नही है।
6. मो0सा0 बजाज डिस्कवर रंग हरा काला जिस पर रजि0न0 UP57K9282 अंकित है। जिसका इ0न0 JBZPDD22974 व चे0न0 MD2A14AZ1DPD09685 अंकित है ।
7. मो0सा0 बजाज डिस्कवर रंग नीला काला जिसका गाडी न0 UP 57W6636 अंकित है । जिसका इ0न0 JEZPCH651 व चे0न0 MD2A37CZ3CPH96881

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह थाना को0 पड़रौना ,उ0नि0 वेदप्रकाश चौकी इंचार्ज बांसी ,उ0नि0 श्री नागेन्द्र सिंह हे0का0 रणविजय सिह ,हे0का0 देवमुनि सिह , हे0का0 अखिलेश यादव ,का0 अंकुर सिह , का0 नितीश , का0 रणजीत सिहं थाना

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking