Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Sep 13, 2022 | 7:42 PM
930
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के कुशीनगर स्तिथ प्ले बॉय विद्यालय में पढ़ने वाला 10 वर्षीय छात्र बीते सोमवार को गायब हो गया था,परिजनों ने सम्भावित जगहों पर तलाश किया परन्तु पता नही चल सका तो पुलिस को सूचित किया,जिसकी सूचना मिलते ही कसया प्रभारी निरीक्षक डॉ आशुतोष कुमार तिवारी ने मुक़दमा पंजीकृत कर तुरंत एक टीम गठित कर उनकी तलाश शुरू कर दी और बच्चों को 24 घंटे के अंदर खोज निकाला,पुलिस टीम की तत्परता से मंगलवार को गुमशुदा बच्चे को फ्लाईओवर कसया के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया।खुशी में परिजनों की आंखों में आंसू छलक आए,बच्चे को पाकर उसके पिता ने सीओ कसया पीयूषकान्त राय,थानाध्यक्ष कसया डॉ आशुतोष कुमार तिवारी समेत पुलिस टीम के प्रति धन्यवाद व आभार जताया व पुलिस की सक्रियता की सराहना की।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस