Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 9, 2021 | 6:08 PM
951
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर । नगर पालिका कुशीनगर वार्ड नंबर एक रानी लक्ष्मी पुरम नरकटिया बुजुर्ग के नसराली अंसारी का घर आज भी छप्पर का है वार्ड में सबसे लाचार एवं गरीब व्यक्ति है गांव का एक गरीब परिवार पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास के लिए दर-दर भटक रहा है। अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद उसे आवास नहीं मिल सका और जर्जर छप्पर घर में रहने को विवश है गरीब होने के बावजूद कई वर्षों से छप्पर वाले घर में परिवार सहित गुजारा कर रह हैं। वर्षों पूर्व से इनका छप्पर बारिश के चलते जर्जर हो चुका है और कुछ हिस्सा गिर भी गया है। खंडहर जैसे घर में गुजर बसर करने वाले परिवार ने अधिकारीओ लिए गुहार लगाई किन्तु कहीं सुनवाई नहीं हुई।
प्रदेश सरकार भले ही गरीबों को पीएम आवास दिलाकर लाभान्वित करने का दावा कर रही है। लेकिन अभी भी बहुत से गरीब परिवार इस योजना से वंचित हैं। बरसात के महीने में पुराने मकानों में रहने को मजबूर हैं। बारिश से बचने के लिए इन परिवारों को पालीथिन या दूसरे के छत का सहारा लेना पड़ रहा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना