Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Nov 24, 2023 | 6:46 PM
343
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नया सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपहा पर मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर एव नोडल अधिकारी के नेतृत्व में विभाग की टीम द्वारा मॉक ड्रील कर स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य विभाग की तैयारी परखी गयी।
जानकारी के अनुसार उक्त सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिन के 11 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डा सुरेश पटारिया तथा नोडल अधिकारी डा नुपुर श्रीवास्तव,अल्पना रानी गुप्ता तथा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के अधीक्षक डा मार्कण्डेय चतुर्वेदी,डा नेहा रानी डा आरिफ अली,डा स्वेता चौरसिया सहित विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित आक्सीजन प्लांट, दवाओं की मौजूदगी सहित अन्य प्रकार की कोई कमी हो जिसको ठीक करने की आवश्यकता हो, सहित पूरे स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जबाब में मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर श्री पटारिया ने कहा कि यथाशीघ्र पद के सापेक्ष डाक्टरों की तैनाती की जाएगी इस स्वास्थ्य केंद्र डा नेहा रानी की ड्यूटी सप्ताह में कई दिन दुसरे स्वास्थ्य केंद्र पर लग जानें से यहां के मरीजों को असुविधा के जबाब में मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि जो भी अव्यवस्था है उसको दुरूस्त तत्काल प्रभाव से सही कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर सचिदानंद तिवारी, अशोक कुमार, संतोष कुमार गोंड, रामनाथ प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, जोखू सिंह,सोनू कुमार, सुरजीत प्रसाद आजाद सहित कई गांवों से आयें हुए मरीज मौजूद थे।
Topics: कसया