Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 24, 2021 | 6:26 PM
744
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत के सभासदों की एक आवश्यक बैठक गुरूवार को नगर पंचायत सभागार में हुई। जिसमें 28 जून को लखनऊ में होने वाले सभासद सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए सभासद एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री सतीश कुमार उर्फ पिंटू यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हजारों सभासदों की मांग को लेकर लखनऊ सेनानी विहार कॉलोनी तेलीबाग में विशाल सम्मेलन होगा। जिसमें प्रदेश के सभी सभासदों के मांगों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। यहां प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान के नेतृत्व में हम लोग सरकार से अपनी मांग शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे। अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो हम लोग प्रदेश व्यापी आंदोलन भी करेंगे। इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश के सभी सभासद पहुंचकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग करें।
इस दौरान सभासद मोहम्मद नसीम इमदाद हुसैन महेश भारती रामचंद्र निषाद रमेश जायसवाल रविंद्र प्रताप शिवप्रताप प्रमोद सिंह अलाउद्दीन संजय कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज