Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 8, 2023 | 7:57 PM
1283
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस फाइनल परीक्षा में सफल पृथुयशस पुनीत मिश्रा डीएसपी के पद पर चयनित हुए जबकि गजेंद्र कुमार एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुए।फाजिलनगर क्षेत्र के सुमहि खुर्द निवासी पृथुयशस पुनीत मिश्रा ने माता श्रीमती सुषमा मिश्रा, पिता पुण्येनदु मिश्र, चाचा संदीप मिश्र, चाची श्रीमती सरिता मिश्रा, बहन, मित्र, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों अपनी सफलता का श्रेय देते हुए आभार व्यक्त किया।
मिश्रा का चयन 2021 कि परीक्षा में बिहार के सितागढ़ी में वीडियो के पद पर चयन हुआ था। इसी क्रम में एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर चयनित फाजिलनगर क्षेत्र के शेरपुर बड़हरा निवासी बीरबल प्रसाद के पुत्र गजेंद्र कुमार को तीसरे प्रयास में सफलता मिली है। गजेंद्र की प्राथमिक शिक्षा महर्षि वाल्मीकि सरस्वती शिशु मंदिर नरायनपुर से प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक, नरायनपुर कोठी इंटर कालेज से इंटर और स्नातक की पढाई बनारस काशी हिंदू विद्या पीठ से उतीर्ण करने के उपरांत दिल्ली मुखर्जीनगर से तैयारी किया। उनके चयन पर माता शकला देवी, पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, क्षेत्रिय विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता पवन उपाध्याय, अधिवक्ता शालनी मणि त्रिपाठी, नथुनी प्रसाद, खूबलाल प्रसाद, डाक्टर सुरेंद्र प्रसाद, रामवृक्ष गिरी, प्रधान संजीव कुमार सिंह सहित विशिष्ट लोगों ने बधाई दी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया