Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 16, 2023 | 4:55 PM
207
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। निदेशक, महिला कल्याण उ०प्र० लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में मिशन शक्ति फेज-04 अभियान के कार्ययोजना अन्तर्गत एडॉप्शन वीक सेलेब्रेशन-कार्यक्रम के अन्तर्गत “हर बच्चे हेतु परिवार” थीम कार्यक्रम में बच्चों विशेषकर बालिकाओं को दत्तक ग्रहण के माध्यम से पुनर्वासित कराये जाने हेतु आज सोमवार को विकास खण्ड-पडरौना, अन्तर्गत शकुन्तला इण्टर कालेज रविन्द्र नगर धूस, जनपद-कुशीनगर में प्रचार-प्रसार अभियान संचालित किया गया तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा-उ०प्र० मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना, 1098 चाइल्ड हेल्पलाईन, 181 – महिला हेल्पलाईन, वन स्टाप सेन्टर, आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रोवेशन कार्यालय से श्रीमती रीता यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा, एवं अध्यापकगण सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे ।
Topics: कसया