Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 17, 2023 | 7:49 PM
410
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। कुशीनगर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के 8 सड़क व नाले का निर्माण के लिए 195.63 लाख रुपए का धन स्वीकृति प्रदान विधायक कुशीनगर पीएन पाठक के प्रस्ताव पर शासन ने स्वीकृति प्रदान किया हैl
इसको लेकर नगरपालिका परिषद कुशीनगर क्षेत्र में विकास की गति बढ़ेगा l कुशीनगर विधान सभा में विकास के लिए कई योजनाओं पर शासन स्तर पर बात- चीत चल रही हैl बहुत ही जल्द कई परियोजनाएं यहाँ पर आयेगी l उक्त की जानकारी विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि विधायक पीएन पाठक के प्रस्ताव पर कुशीनगर विधान सभा के कुशीनगर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के आठ परियोजनाओ को मंजूरी शासन द्वारा मिला है, जो वार्ड नंबर 4 अम्बेडकर नगर में आरसीसी निर्माण, वार्ड नंबर 24 सुभाष नगर में आरसीसी नाला निर्माण, वार्ड नंबर 4 अम्बेडकर नगर में आरसीसी निर्माण,वार्ड नंबर 4/1 आरसीसी निर्माण वार्ड, नंबर एक में आरसीसी नाला निर्माण,वार्ड नंबर 4 अम्बेडकर नगर में आरसीसी नाला निर्माण,वार्ड नंबर 4 में अम्बेडकर नगर आरसीसी नाला निर्माण का शासन स्तर से स्वीकृति मिला हैl
अभी दर्जनों परियोजनाए शासन स्तर पर कार्रवाई के लिए तैयार हो रहा है, जल्द ही धरातल पर दिखाई देगाl
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया सरकारी योजना