कुशीनगर। पडरौना रोड स्थित शहनाई मैरिज हाल में रविवार को मुनीन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से संत रामपाल ने लोगों को कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य मोक्ष की प्राप्ति है। विश्व को सत भक्ति देकर मोक्ष प्रदान किया जा सकता है। सत भक्ति के साथ-साथ समाज से पाखंड, भेदभाव व कुरीतियां को खत्म किया जा सकता है। समाज से जाती-पाति का भेद भाव मिटाकर एवं युवाओं को नैतिक और आध्यात्मिक जागृति करके नशा एवं दहेज रूपी कुरीतियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। समाज मे भाई चारा को अपनाकर स्वच्छ व सुंदर समाज का निर्माण किया जा सकता है। जो साधना हम शास्त्रों के विरुद्ध करते आ रहे हैं। उसको विस्तार से समझाया। सत्संग का उद्धेय समाज से कुरीतियों को मिटाना और समाज मे फैली कुरीतियों को समाप्त करने का आवाहन किया।
इस दौरान बृजकिशोर दास, अच्छेलाल दास, विपिन दास, रोहित दास, रंजीत दास, सुनील दास, शिवाकर दास, आर्यन दास, धर्मदेव दास, संगीता दासी, पूजा दासी, प्रमिला दासी, नेहा, रीना दासी आदि मौजूद रहे।
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…