Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 16, 2024 | 6:51 PM
509
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार दलितों व वंचितों को मुख्य धारा से जोड़ने, संवैधानिक अधिकार, सामाजिक न्याय व सभी को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार में हर गरीब, वंचित, दलित, महिला, नौजवान व अन्नदाता किसान को बिना भेदभाव विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सबसे ज्यादा फायदा एससी, एसटी और ओबीसी जैसे वंचित वर्गों के लोगों को मिला है।
यह बातें प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने गुरुवार को राजेश मणि इण्टर कालेज नौरंगिया में भाजपा द्वारा आयोजित अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही। कहा कि अन्य राजनीतिक पार्टियों ने दलित, वंचित, शोषित वर्ग को सिर्फ वोट-बैंक की दृष्टि से देखा और उनका उपयोग किया। जबकि भाजपा का मूल सिद्धांत ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान है। मोदी सरकार में आज दलित, पिछड़े और वंचित समाज के कल्याण की दिशा में देश एक और बड़े अवसर का साक्षी बन रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डा. भीमराव अम्बेडकर के प्रति भावों को व्यक्त करने के लिए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को दुनिया के सामने लाने का सशक्त माध्यम प्रदान किया है। वह बाबा साहब से जुड़े पावन स्थलों को आने वाली पीढ़ी की प्रेरणा के लिए पंच तीर्थ के रूप में स्थापित किए हैं । कहा कि दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और जनजातीय समाज से आने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को देश सर्वोच्च पद पर बैठाकर भारतीय जनता पार्टी ने दलित सम्मान और सामाजिक समरसता का जो उदाहरण दिया है वह आगे भी जारी रहेगा नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वंचित तबके के लोगों को शीर्ष पदों तक पहुंचाने के लिए भाजपा के प्रयास जारी रहेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छी योजना चला रहे हैं। इसके माध्यम से कोई भी अनुसूचित जाति का युवा निशुल्क कोचिंग पढ़कर अपने सपनों को साकार कर सकेगा।
सांसद विजय कुमार दूबे ने पिछले पांच वर्षों में कुशीनगर लोकसभा में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि पहले की सरकार गरीबों की योजनाओं को बिचौलियों के माध्यम से खा जाते थे लेकिन मोदी सरकार ने बिचौलियों का धंधा बंद कर दिया ।सभी गरीबों का जनधन खाता खोलकर सभी योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों को खाते में भेजने का काम किया।
सम्मेलन को लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र मणि त्रिपाठी,रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विश्वनाथ प्रसाद,अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री राधेश्याम गोंड, अनुसूचित मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री दीपक कुमार, हरिनाथ भाई,पूर्व विधायक दीपलाल भारती, शम्भू चौधरी , अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष रविन्दर प्रसाद ने भी सम्बोधित कर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता से समर्थन मांगा। संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने किया।
Topics: कप्तानगंज