Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 4, 2021 | 7:42 PM
883
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा समूह में कार्य करने वाले अनुभवी कारीगरों के विकास एवं उत्थान हेतु स्फूर्ति योजना संचालित है, इसके अंतर्गत गैर सरकारी संस्थाओं , समितियों फार्मर प्रोडूसर आर्गनाईजेशन ट्रस्ट अथवा साझेदारी फर्म / संगठन , सरकारी / अर्धसरकारी विभाग / संस्थाए , पंचायती राज संस्थाए , प्राइवेट अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनी एक्ट की धारा 465 (1) के अंतर्गत पंजीकरण का प्रमाण पत्र हो को कार्यदायी संस्था के रूप में विभिन्न प्रकार के ग्रामोद्योगी कलस्टर इकाईयों की स्थापना हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते हैं, जिसके पास स्वयं की भूमि अथवा संस्था के नाम पर 15 वर्ष की पंजीकरण लीज हो, योजनान्तर्गत परम्परागत उद्योगों / शिल्पियों के विकाश हेतु 5.00 करोड़ तक ऋण का प्राविधान है जिसका पूर्ण विवरण हिंदी भाषा में उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के वेबसाईट www.upkvib.gov.in स्फूर्ति लिंक पर जाकर प्राप्त किया जा सकता है ! स्फूर्ति योजना के गाईड लाईन के अनुसार पूर्ण रूपेण भरे आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित कार्यालय – जिला ग्रामोद्योग अधिकारी नवल एकडमी के ठीक सामने सपहां रोड कसया , कुशीनगर , में दिनांक 18.06.2021 तक जमा किया जा सकता है, तथा विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
Topics: पड़रौना