Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 9, 2022 | 11:33 AM
3246
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले के बरवा पट्टी थाने में तैनात सिपाही ने अपनी करतूत से पुलिस महकमे की फजीहत करा दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बैंक एकाउंट की स्क्रीन शार्ट ने पुलिस महकमें की नींद उड़ा दी है ,वायरल हो रहे बैंक एकाउंट की स्क्रीन शार्ट में खनन माफियाओं से थाने के साहब के कार खास सिपाही द्वारा खनन करने वाले लोगो से घूस का रुपये अपने बैंक खाते लिया है, जो अब सार्बजनिक हो रहा है। यह धन कैसा है, यह जाँच की विषय है, लेकिन बैंक एकाउंट की स्क्रीन शार्ट चर्चा के बिषय बन गया चर्चाओं पे विश्वास करे तो स्थानीय पुलिस खनन के बदले प्रति गाड़ी मोटी रकम खनन माफियाओं लेती है। सूत्रों की माने तो थानेदार साहब के देख रेख में प्रति ट्रैक्टर-ट्राली 1500-2000 रुपए लिया जाता है। सोशल मीडिया पे वायरल बैंक एकाउंट की स्क्रीन शार्ट मार्च 2022 का है.
मामले की जानकारी उच्च अधिकारी को होने के बाद जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष औऱ सिपाही को निलंबित करते हुए, इन दोनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कराया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी