Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Aug 22, 2022 | 6:47 PM
640
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । सोमवार को समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कसया स्थित वृद्ध आश्रम निरीक्षण कर बुज़ुर्गों की समस्याएं सुनीं व वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो का हाल जाना और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में उनके साथ बातचीत की साथ ही वृद्धाश्रम के कमरे,किचन और हाल का निरीक्षण भी किया और साफ सफाई का जायजा भी लिया,इस दौरान उन्हें दो वृद्धजनों ने बताया कि उनके बेटे द्वारा मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया गया है वे घर जाना चाहते है,जिसपर मंत्री असीम अरुण ने घर से निकाले गए दो वृद्ध जनों को घर में शिफ्ट कराने का निर्देश दिया है,वृद्धजनों को मंत्री ने एसपी से बात करके न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुमित त्रिपाठी,रामकोला विनय गौड़, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय,उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा,थानाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार तिवारी,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र,सांसद कुशीनगर प्रतिनिधि शशांक दुबे समेत लोग उपस्थित रहे।
Topics: कसया