Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 26, 2021 | 6:49 PM
950
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर | जिलापंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को रीता यादव ने जिला मुख्यालय पहुच कर पर्चा दाखिला किया।पर्चा दाखिला के पूर्व सभी दिग्गज सपाई पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर पहुचे उसके बाद सैकड़ो गाड़ियों के काफिला के साथ पडरौना मुख्यालय पहुचे
जिला पंचायत अध्यक्ष के पर्चा दाखिल के समय जिला मुख्यालय के चारो तरफ लाल टोपी ही दिखाई दे रहा था।अखिलेश यादव – मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद का नारा चारो तरफ गूंज रहा था।अंत मे रीता यादव ने डीएम कार्यालय पहुच कर पर्चा दाखिल किया। जिला मीडिया प्रभारी रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शानदार माहौल में सम्पन्न हुआ।पूर्व सांसद बालेश्वर यादव,पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी,व राधेश्याम सिंह ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रत्यासी रीता यादव की जीत पक्की है।जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार यादव ने रीता यादव को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील किया।इस मौके पर एमएलसी रामअवध यादव , पूर्व बिधायक शम्भू चौधरी,कासिम अली, पूर्णमाशी देहाती, महासचिव शुकरुलाह अंसारी ,कैसर जमाल टीटू,बिक्रमा यादव, डॉक्टर उदयनरायन गुप्ता, नथुनी कुशवाहा,रणविजय सिंह,मधुरश्याम राय,सुरेश यादव,बजरंगी पहलवान,रमेश कमांडो,चन्द्रजीत यादव, राजेश पांडेय,डॉक्टर शुभम यादव,पंकज आर्य ,राजेश यादव ,जाकिर हुसैन,अम्बरेश यादव,सुधीर यादव,अलाउदीन अंसारी आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना