News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: मिलावटी खाद्य पदार्थो का विरुद्ध चला विशेष अभियान पाँच दुकानों के लिये गये नमूने

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Sep 29, 2021 | 7:58 PM
674 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: मिलावटी खाद्य पदार्थो का विरुद्ध चला विशेष अभियान पाँच दुकानों के लिये गये नमूने
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। बुद्धवार को आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावट खाद्य पदार्थो के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत अभिहित अधिकारी मानिक चन्द्र सिंह के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अन्जनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निचे लिखे विवरण के अनुसार अभियान चलाकर नमूना संग्रह किया गया।

आज की हॉट खबर- खड्डा: अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 225 लीटर...

क्रम संख्या खाद्य कारोबारकर्ता का नाम स्थान का नाम खाद्य पदार्थ का नाम निम्न हैः-

1 नवदुर्गा इण्टर प्राईजेज
प्रो0 दुर्गेश यादव पुत्र अम्बिका यादव कठकुईया रोड पडरौना प्रोटीन पाउडर

2 गृहस्थी किराना स्टोर
प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 सोनपती रामकोला रोड पडरौना (निकट बस स्टैण्ड) काजू

3 दुर्गेश कुमार जायसवाल पुत्र शेष जायसवाल बावली चौक रामकोला रोड पडरौना खरी/रस्क (फेन गुड-डे ब्राण्ड)

4 काशीनाथ स्टोर
काशीनाथ केसरी पुत्र स्व0 बिंदेश्वरी सिसवा बाजार, कुबेरस्थान बेसन

5. इकबाल मिया पुत्र चलार मियां जंगल सिसवा बाजार पेड़ा
अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया कि लिये गये नमूने जॉच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। तथा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। छापेमारी टीम में बृजेश कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सतीश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित थे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking