Reported By: सुनील नीलम
Published on: Mar 25, 2023 | 5:42 PM
393
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। श्री भगवान महावीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय फाजिलनगर की तरफ से देवपोखर गांव में चल रहे एन एस एस (राष्ट्रीय सेवा योजना) शिविर के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने मंगलवार को साक्षरता रैली निकाली।इस दौरान देवपोखर स्थित कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा महेंद्र सिंह ने कहा कि आजादी के बाद भारत की साक्षरता दर तेजी से बढ़ी है लेकिन अब भी देश की करीब 78 प्रतिशत आबादी ही शिक्षित है।जिसमें पुरुष की साक्षरता दर करीब 78 प्रतिशत तो महिलाओं की साक्षरता ग्रोथ करीब 70 प्रतिशत है।उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम करीब 68 प्रतिशत है।जिसमें पुरुष 74 प्रतिशत तो महिलाएं केवल 58 प्रतिशत पढ़ी-लिखीं हैं जो चिन्तनीय है।ऐसे में सरकारों के साथ युवा पीढ़ी तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।इक्कीसवीं सदी के भारत को सम्पूर्ण रूप से शिक्षित बनाने के लिए सभी तबके को अपना योगदान देना होगा। एन एस एस शिविर के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी महात्मा डा प्रणव चतुर्वेदी तथा कार्यक्रम अधिकारी डा शतुर्घन सिंह,अमरजीत यादव ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।संचालन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनोज तिवारी ने किया।
इसके पूर्व एन एस एस शिविर की तीनों इकाइयों में सम्मलित 150 छात्र और छात्राओं ने सक्षरता रैली निकाली।जिसको पूर्व प्रधान चन्द्रकेतु सिंह ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल शिरार्थियों ने देवपोखर गांव में घूमकर करके करीब दो सौ परिवारों से मुलाकात की तथा ऐसे लोगों को चिन्हित किया जो पढ़े-लिखे नहीं थे।उन्हें लिखने -पढ़ने के गुर भी बताए।इस दौरान डा प्रभाकर मिश्र,प्रभाकर पांडेय,अमृता पांडेय,शिवांक पांडेय,मनीष सिंह,सलोनी शर्मा ,संदीप,शुभम सहित अन्य छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Topics: फाजिलनगर