Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Jan 24, 2023 | 8:11 PM
1995
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
🔴 मासूम की शिकायत पर पिता को थाना बुलाकर शराब न पीने की दिलाई शपथ।
🔴 मासूम को थानेदार ने लिया गोद, पठन- पाठन से जुड़े खरीदे सामग्री।
कुशीनगर। आजकल के आधुनिक युग मे बच्चे काफी जागरूक हो गए है।वे घर मे हो रही बुरी घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने लगे है।ताजा मामला कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र का है।युवाओं में बढ़ते नशे की लत ने जहाँ समाज को छिन्न-भिन्न कर रहा है, वही परिवार में भी कलह का सबब बना हुआ है। कहना न होगा कि नशे से बड़े-बुजुर्ग की बात कौन करे बच्चे भी काफी प्रभावित हो रहे है,ऐसा ही एक मामला जिले के कसया थाना परिसर में देखने को मिला। जहाँ एक मासूम अपने पिता के शराब की लत व पारिवारिक कलह से परेशान होकर,निजात पाने के लिए थानेदार से गुहार लगाई। मासूम की गुहार सुन थानेदार दंग रह गए, भावुक थानेदार ने मासूम के पढ़ाई में आने वाला खर्च देने की बात कहते हुए मासूम के लिए पढ़ाई से जुड़ी सामग्री खरीद घर तक छोडवाया।
काविलेगौर हो कि मंगलवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे थाना परिसर पहुँचा 8 वर्षीय मासूम थानेदार डॉ.आशुतोष तिवारी के सामने अपने पिता पर आरोपो की झड़ी लगा दी। मासूम ने थानेदार से कहा कि थानेदार-अंकल! पापा रोज पीकर आते है शराब, शराब की दुकान बंद कर दीजिए। तब पापा शराब पीना बंद कर देंगे। इनके नशे की आदत के चलते पूरे परिवार सहित हमारे पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। मासूम यही तक नही रुका, उसने आगे कहा यह केवल मेरी दिक्कत नही है मेरे जैसे लाखो बच्चो की दिक्कत है। इसलिए मैं परेशान होकर पुलिस के पास शिकायत करने के लिए आया हूँ। मासूम की बात सुन थानेदार भाउक हो गए, उन्होंने तत्काल मासूम के पिता को थाने बुलाया और समझाते हुए शराब न पीने की शपथ दिलवाया।
बातों से प्रभावित थानेदार ने मासूम को लिया गोद: थानेदार डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी ने मासूम की सारी बातों को ध्यान से सुना। मासूम की बातों से भाउक हो थानेदार ने उसकी पढ़ाई में आने वाली सभी खर्च को देने की बात कही। थाना पहुँचे पिता से मासूम को गोद लेने की बात कहते हुए कहा कि प्रतिभावान बच्चों के प्रति समाज के जागरूक लोगो का दायित्व है कि उन्हें आगे जाने में सहायक बने। गोद लिए मासूम का थानेदार ने पढ़ाई-लिखाई से जुड़े सामग्री को खरीदा,थानाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार तिवारी ने बालक के साथ बातचीत कर उनके अन्दर सकारात्मक भाव विकसित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।पुलिस के इस सराहनीय व नेक कार्य की चारो तरफ सराहना हो रही है….
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस