Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Nov 10, 2023 | 3:56 PM
1014
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। ब्लॉक प्रमुख संघ उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख रामकोला दिग्विजय सिंह लक्ष्मण के नेतृत्व में शुक्रवार क़ो जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा क़ो पत्रक सौंप कर पडरौना-रामकोला व कप्तानगंज से होकर गोरखपुर क़ो चलने वाली बिहार राज्य की नीजी बसों का रुट चेंज करने की मांग किया है l
दिए गये पत्रक में ब्लॉक प्रमुख श्री लक्ष्मण कहा है कि उक्त रुट पर तीब्र गति से चलने वाली बिहार राज्य की नीजी बसों से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है, उक्त बसों से विगत 07नवंबर क़ो धनेश शर्मा की मौत हो गयी,तो वहीं सतीश गुप्ता दुर्घटना का शिकार जीवन मौत से जूझ रहा है l ऐसी स्थिति में उक्त मार्ग से संचालित बिहार राज्य की नीजी बसों के संचालन का रुट परिवर्तित करना जनहित में आवश्यक है l दुर्घटना में मृत्यु परिजनों क़ो 50लाख की मदद व घायल व्यक्ति क़ो मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद व इलाज किया जाना न्याय हित में होगा l तथा उक्त मार्ग पर बिहार की नीजी बसों का संचालन परिवर्तन कर एन. एच.कसया, कुशीनगर गोरखपुर राष्ट्रीय मार्ग से संचालित कराने की मांग किया है l
इस दौरान विश्वजीत सिंह, अशोक सिंह , छोटे शर्मा, राजा पाण्डेय, राकेश शर्मा,सुरेंद्र शर्मा, मोनू शर्मा, गणेश प्रसाद, विशाल शर्मा, समरजीत आदि मौजूद रहें l