News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: सम्मान पाकर मेधावियों के खिले चेहरे

न्यूज अड्डा कसया

Reported By:
Published on: Jul 3, 2022 | 4:38 PM
565 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: सम्मान पाकर मेधावियों के खिले चेहरे
News Addaa WhatsApp Group Link

सपहा/कुशीनगर । नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नंबर 3 संत गाडगे नगर मे यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा मे उच्च अंकों से उत्तीर्ण मेधावियों का चेहरा सम्मानित होते ही खुशी से खिल उठा ।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : हाईवे पर लग्जरी बस पलटी दो दर्जन से...

रविवार को भारत गैस एजेंसी सपहा के प्रोपराइटर व समाजसेवी असमुनी सिंह कुशवाहा ने उक्त वार्ड के सरगटिया विसमरापुर नौकाटोला बेनुआपुर सपहा आदि के मेधावी फूलवन्ती चौहान विकास शर्मा ज्योति कुशवाहा पूजा वर्मा शोनाली प्रसाद मनीषा प्रसाद देवव्रत वर्मा आदित्य यादव कुमारी अनीसा प्रसाद चिंता चौहान दिव्या मौर्य सहित लगभग 200 मेधावियों को फूल माला दिवार घड़ी मिठाई आदि भेट कर सम्मानित किया । सम्मानित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि अगले वर्षों से जितनी छात्राएं 80प्रतिशत से ऊपर अंकों से उत्तीर्ण होगी उन्हें एक एक साईकिल देकर सम्मानित करेंगे। श्री कुशवाहा का यह कार्य क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों का कहना है कि मेधावियों का यह सम्मान उन्हें आगे बढने मे मदद करेगा ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा नेता राहुल कुशवाहा कैलाश वर्मा नायक कुशवाहा विजय कुशवाहा मनोज विश्वकर्मा लालता कुशवाहा विक्रांत प्रसाद पप्पू अंसारी रामप्रताप यादव मोवीन अंसारी शम्भू विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Topics: कसया सपहा बाजार

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking