Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Oct 30, 2023 | 6:03 PM
286
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर। मथौली नगर पंचायत चेयरमैन के प्रयास से लगातार नगर पंचायत कार्यालय द्वारा मथौली के मूल-भुत सुविधाओ व विकास के लिए होने वाले कार्यों के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजा जा रहा है।
इसी के तहत नगर पंचायत मथौली मे सीवरेज जल निकासी योजना के तहत मथौली में जल निकासी की व्यवस्था के लिए नगर पंचायत कार्यालय के प्रस्ताव पर शासन ने एक करोड़ उन्यासी लाख छप्पन हजार रुपए की लागत से ‘सीवर’ जल निकासी के लिए बजट की व्यवस्था किया है। जिसके तहत शासन ने पहली किस्त के रूप में पैंतालीस लाख अवमुक्त कर दिया गया है।इस संबंध में चेयरमैन नवरंग सिंह ने बताया कि शासन ने जल निकासी के लिए एक करोड़ उन्यासी लाख स्वीकृत किए हैं। जल्द ही प्रकिया पुरी करते हुए कार्य को चालू कर दिया जायेगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कप्तानगंज