Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 13, 2021 | 9:54 PM
723
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गुरवलिया बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। सोमवार की रात तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के साविलियन विद्यालय पकड़ी गोसाईं का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के बर्तन,,पंखा कुर्सीआदि की चोरी कर लिया हैं।पुलिस चोरों के खिलाफ की कार्रवाई तो दूर चोरी की मुकदमा तक दर्ज नही की हैं।इससे चोरों का हौसला बुलंद हैं। चोर एक के बाद एक विद्यालय को अपना निशाना बना रहे हैं।जिससे शिक्षक में भय व आक्रोश दोनों देखा जा सकता हैं।उक्त विद्यालय का ताला तोड़कर विद्यालय के पंखा व टुल्लू पंप कुर्सी आदि सामान उठा ले गये।
प्रधानाध्यापक अनूप कुमार ने इस घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है इस संबंध में थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाठक ने कहा कि तहरीर मिली है जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।
सोनू गुप्ता/न्यूज अड्डा
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी