News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: जिलापंचायत की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई संपन्न

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Oct 8, 2021 | 6:16 PM
497 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: जिलापंचायत की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई संपन्न
News Addaa WhatsApp Group Link
  • संचालित सभी योजनाओं व मा0 सदस्य गण द्वारा दिये गए प्रस्ताव पर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देश

कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जिला पंचायत की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल की अध्यक्षता एवं सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम पाण्डेय, रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध, सदर विधायक प्रतिनिधि श्रीराम,एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

आज की हॉट खबर- खड्डा: अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 225 लीटर...

जनप्रतिनिधियों द्वारा जन सुविधाओं से जुडे अनेक सुझाव व समस्याओं को भी रखा गया, जिसके समाधान के निर्देश अधिकारियों को दी गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जायसवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागो से जुडी जो शिकायतें व समस्याएं रखा गया है, उसे अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समय सीमा के अन्दर उसका समाधान करेगें तथा नियमित रुप से तीन माह में इस समिति की बैठक आयोजित की जाए। उन्होने कहा कि यह विकास कार्यो को लेकर अत्यन्त ही महत्वपूर्ण बैठक होती है, विकास कार्यो के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण सामने आते है तथा आने वाली समस्याओं का समाधान कैसे हो, यह सभी की मंशा होनी चाहिए। जनपद का विकास कैसे हो, उसमें सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। अधिकारी व जन प्रतिनिधियों के समन्वय पूर्ण कार्य से ही जनपद का विकास होगा।

विधायक रामकोला ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य है कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि एक जगह बैठकर संचालित योजनाओं की समीक्षा करें। जहां कोई कमियां आये,उसका निराकरण करायें। उन्होने कहा कि केवल बैठकों में ही संवाद न हो बल्कि जनहित के मुद्दो पर चर्चा होती रहनी चाहिये। समाधान भी होना चाहिये व जनता तक उसका हित पहुॅचना चाहिये। उन्होने कहा कि समाधान व चर्चा औपचारिकता नही बल्कि प्रमाणिकतायुक्त होनी चाहिये। विभागवार योजनाओं की समीक्षा दौरान स्वास्थ्य विभाग के कार्यों,नए पीएचसी केंद्रों पर चिकित्सकों की तैनाती,ए एनएम सेंटरों की स्थिति/सूची सहित सदस्य गणों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा मा0 सदस्य गणों की समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र प्रभावी कार्यवाही हेतु भरोसा दिलाया गया, साथ ही वैक्सीन की दूसरी डोज की संख्या कम होने पर जन प्रतिनिधि गणों द्वारा आम जन को प्रेरित किये जाने की अपेक्षा की गई।

पिछली बैठक।की कार्यवाहियों की पुष्टि करते हुए बैठक की कार्यवाही आरम्भ की गई, जिसके अंतर्गत गड्ढा युक्त मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के सम्बंध में अपर मुख्य अधिकारी द्वारा जिला पंचायत के सड़कों की सूची समस्त जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने सड़क मरम्मत कराने सम्बन्धी प्रस्ताव उपलब्ध कराने की भी अपेक्षा सभी जन प्रतिनिधि गणों से की। बैठक दौरान टाइड/अनटाइड, ग्राम पंचायतों में एलईडी लाइट, हॉटमिक्स पद्धति से नई सड़कों के निर्माण, बाहर से आने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को ठहरने हेतु भवन निर्माण, आदि के सम्बंध में प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए अनुमोदित किया गया।आज की बैठक में प्रमुख रूप से पीएचसी/सीएचसी में इलाज आदि से जुड़े समस्याओं को रखा गया। इसी प्रकार अन्य प्रतिनिधियों द्वारा भी जन सुविधाओं से जुड़े अन्य समस्याओं को रखते हुए उसका समाधान किए जाने के अपेक्षा की गई।

बैठक में मनरेगा, एन आर एल एम, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पेंशनपरक योजनाओं, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल कार्यक्रम, निर्माणाधीन ग्रामीण सड़क योजना, ग्रामीण पेयजल योजनाएं, कृषि, फसल बीमा योजना, आपूर्ति, विद्युत आदि विभागों की गहन समीक्षा की गई। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को प्राविधानो व सभी मानकों का पालन करते हुए विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मरों का प्रतिस्थापन आदि कराए जाने के कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही उन्हें अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण रखें जाने को कहा गया।

प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी आर0एस0 गौतम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में जो भी जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव समस्याएं लाई गई है, उसका समाधान अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में जो भी निर्णय व निर्देश दिए गए हैं उसका भी अनुपालन सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी समस्याएं, सुझाव व निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसका पालन कराया जाएगा। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी विंध्याचल कुशवाहा द्वारा किया गया

बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, सभी ब्लॉक प्रमुख गण व अन्य जनप्रतिनिधि गण, के साथ परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, जिला कृषि अधिकारी, सहित पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सिंचाई,व अन्य विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

इसके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वार नव निर्वाचित सदस्य गणों को मुख्यमंत्री जी का बधाई पत्र/ पुष्प प्रदान किया गया।

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking