Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 10, 2023 | 5:02 PM
1300
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि उत्तरप्रदेश शासन के नगर विकास विभाग की अधिसूचना तथा राज्य निर्वाचन आयोग उत्तरप्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में कुशीनगर जिले की समस्त नगरपालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्यों के सामान्य निर्वाचन हेतु विनिर्दिष्ट समय सारणी व चरण निम्न प्रकार से है
निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) द्वारा सार्वजनिक सूचना दिनांक-11 अप्रैल 2023 को निर्गत की जाएगी।
नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अंतिम दिनांक व समय -11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2023 तक पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक रहेगा।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 18 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा।
अभ्यर्थन दिनांक 20 अप्रैल 2023 पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक किया जा सकेगा।
प्रतीक आवंटन दिनांक 21 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 11:00 से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा।
मतदान दिनाँक 04 मई को पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 6:00 बजे तक होगा एवं मतगणना दिनाँक 13 मई 2023 पूर्वाहन 8:00 बजे से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा।
इस क्रम में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 नामांकन के संदर्भ में अध्यक्ष व सदस्य पदों के नाम निर्देशन हेतु स्थल समस्त संबंधित तहसील व मतदान/स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल नगर पालिका परिषद पडरौना हेतु उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना, नगर पालिका परिषद कुशीनगर हेतु मालती पांडेय बालिका इंटर कॉलेज भलुही मदारी पट्टी कसया,नगर पालिका परिषद हाटा,नगर पंचायत सुकरौली व नगर पंचायत मथौली हेतु श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज हाटा, नगर पंचायत कप्तानगंज व रामकोला हेतु श्री महावीर महाविद्यालय कप्तानगंज, नगर पंचायत खड्डा,छितौनी हेतु गांधी इंटर कॉलेज खड्डा, नगर पंचायत सेवरही,तमकुही राज व दुदही हेतु फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज तमकुही राज होंगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त निर्वाचन से संबंधित निर्वाचन अधिकारी अपने से संबंधित क्षेत्रों के निर्वाचन की सार्वजनिक सूचना दिनांक 11 अप्रैल 2023 को जारी करेंगे। समस्त रिटर्निंग/ सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपरोक्त कार्यक्रम का संबंधित नगरीय निकायों के क्षेत्र में व्यापक प्रचार कराएंगे। उपर्युक्त समय सारणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे व कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
Topics: पड़रौना