Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 5, 2022 | 6:42 PM
721
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। पडरौना तहसील क्षेत्र के कंठी छपरा निवासी एक ब्यक्ति ने जिलाधिकारी कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौप गांव के राजस्व निरीक्षक पर न्यायालय के निर्देश के बाबजूद विवादित भूमि का पैमाइस करने के बाद फील्डबुक न बनने तथा कच्ची पैमाइस कर विवाद बढ़ने का आरोप लगाते हुए पक्की पैमाइस कर फील्डबुक बनवाने की गुहार लगाया है।
उक्त गांव निवासी रामजीत जिलाधिकारी को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि हमारा धारा 24 आईपीसी 2006 का मुकदमा उपजिलाधिकारी न्यायलय में रामजीत बनाम रामहरख चल रहा है जिसमे तहसील से आख्या मागा गया है परन्तु राजस्व निरीक्षक द्वारा विवादित भूमि का पैमाइस कर दिया गया लेकिन फील्डबुक बनाया में हिला हवारी किया जा रहा है। कच्ची पैमाइस कर फिल्डबुक न बनने से विवाद की स्थिति उतपन्न हो रही है ऐसे में विवादित भूमि का फील्डबुक बनवाना नितांत आवश्यक है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया पड़रौना