रामकोला/कुशीनगर। रामकोला क्षेत्र के अंतर्गत परोरहा गांव में पुरानी जमीनी विवाद के दौरान श्रीमती मतुरनि देवी पत्नी रामबेलास यादव की तबियत अचानक खराब हो गई।आरोप है कि उसके विपक्षी द्वारा रास्ता अवरूद्ध करने की वजह से विलम्ब होने के कारण अस्पताल ले जाते समय इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गयी। उसके पुत्र ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु रामकोला पुलिस को तहरीर दी है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परोरहा टोला डम्मर छपरा में रामबेलास यादव, पुरन यादव पुत्रगण स्व बेदी यादव के घर जाने के लिए पुराना खड़ंजा रास्ता है।उनके घर के पूर्व उनके पट्टीदार का घर है। इन दोनों लोगों का आपस में जमीन और रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। पप्पू यादव पुत्र रामबेलास यादव ने रामकोला पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरे पट्टीदार रास्ते से आने जाने को मना करते रहते है।जिसको लेकर आये दिन मारपीट होती रहती है।गत शनिवार को ट्रैक्टर से भूसा ले जाने को लेकर मारपीट हो गयी थी। पूरन यादव के नाम से लक्ष्मीगंज पुलिस चौकी पर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया।उसी रास्ते को लेकर सोमवार की सुुुबह फिर झगड़ा हो रहा था कि श्रमती मतुरनि देवी की अचानक तबियत काफी खराब हो गयी। रास्ता अवरुद्ध होने के कारण अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस संबंध में रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया कि जांचोंपरात मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कि जायेगी।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…