Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 6, 2021 | 4:48 PM
897
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । कोतवाली पडरौना पुलिस ने इस माह के पहली तारीख को हुई चोरी की घटना का सफल खुलाशे करते हुये इस घटना में शामिल तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से चोरी की गईं जेवरात के साथ अन्य समान बरामद करने में कामयाब हुई है।
जानकारी हो की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा अम्बे चौक खिरकिया के पास से दिनांक 01.07.2021 को वादी मुकदमा सुरेन्द्र प्रताप सिंह व वादी श्री अवधेश लाल श्रीवास्तव के घर से चोरी हुए सामान की बरामदगी करते हुए घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों ,शाहिद अंसारी पुत्र नूर मोहम्मद, पप्पू पुत्र निजामुद्दीन, लड्डू पुत्र जहूर साकिनान जंगल बेलवा मटिहरवा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके निशादेही पर एक अदद स्टेबलाइजर, एक अदद गैस सिलेन्डर, एक अदद मंगलसुत्र मय धागा, कान की दो अदद बाली, एक अदद अंगूठी, दो अदद पायल, एक जोड़ा बिछुआ व पाँच हजार रु0 नकद बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जरिये मुखबीर यह सूचना मिली की कुछ सन्दिग्ध ख़िरीकिया अम्बे चौक पर खड़े है, जो कुछ योजना बना रहे है। सूचना पर विश्वास जताते हुये प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह थाना कोतवाली पडरौना ,उ0नि0 रामलक्ष्मण सिंह ,उ0नि0 राकेश रौशन सिंह ,हे0का0 रामदरश चौहान ,का0 आनन्द का0 अजीत यादव थाना कोतवाली पडरौना को साथ लेकर बताये गये स्थान पर घेराबन्दी कर उपरोक्त अभियुक्तो को दबोचने में कामयाब हो गए।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना