Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 27, 2021 | 5:26 PM
1042
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । तुर्कपट्टी थाना के पुलिस चौकी मधुरिया पुलिस टीम ने बीती रात तीन लोगो को उस समय दबोचा जब वह माल वाहक पिकप पर चोरी के तीन पम्पिंग सेट इंजन लाद कर बेचने के लिये ले जा रहे थे। जनपद में अपराध एंव अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात्रि को थाना तुर्कपट्टी मधुरिया पुलिस चौकी की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम गङहिया मोड पर चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-205/2021 धारा-379 भादवि से संबंधित पिकप वाहन से चोरी कर ले जाया जा रहा तीन अदद पम्पिंग सेट के साथ तीन अभियुक्तों मनोज यादव पुत्र बाबूलाल निवासी भलूही थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, सोबराती अंसारी पुत्र मजीर अहमद निवासी भलूही थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीगनर, राजेश प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी भलूही थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर चोरी के माल के साथ गिऱफ्तार करने में कामयाब हुए है। मुकामी पुलिस मु0अ0स0-205/2021 धारा 379 भादवि0 में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
पीकप यू0पी0 52 टी 2408 पर लदा 03 अदद पिम्पिंग सेट क्रमशः 9508डी 161 सी भारत रंग लाल व भारतदीप सिरियल नं0 09054020 रंग हरा, व भारत डीजल इंजन सिरियल नं0 8905डी 91सी कलर रेड
चौकी प्रभारी पुलिस चौकी मधुरिया अवधेश सिंह, उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार गौतम,हे0का0 अमरनाथ यादव,का0 अरुण कुमार यादव,का0 अशोक कुमार यादव
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी