Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 9, 2022 | 5:57 PM
528
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जटहा बाजार/कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेबुआ रायगंज चौराहे पर लगा ट्रांसफार्मर खतरे की घंटी बजा रहा है। कुशीनगर कुशीनगर जिले के खड्डा पनियहवा को जाने वाली मेन सड़क पर नेबुआ चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर और जर्जर विद्युत पोल खतरे की घंटी बजा रहे हैं। जबकि इसकी खबर कई बार विद्युत विभाग से लेकर जिले के आला अधिकारियों को यहां के लोगों ने दिया है परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है यहां तक कि यहां के सांसद और विधायक को भी पत्र द्वारा अवगत कराया गया लेकिन जिस तरह विभाग मौन रहा उसी तरह नेता भी मोहन रहे। वही दो रास्तों के बीच मेन चौराहे पर जो एक बगल से दूसरे बगल तार की क्रॉसिंग भी है , जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। बताते चलें कि कुशीनगर जिले के चर्चित चौराहा नेबुआ में बीच चौराहे पर लगी ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल के जर्जर होने से खतरे की घंटी बजा रहा है।जिससे वहां रहने व आने जाने वाले लोगों क़ो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जबकि इसकी जानकारी जिले के आला अधिकारियों से लगाए विभाग के अधिकारियों के अलावा स्थानीय विधायक व सांसद को भी लोगों ने अवगत कराया लेकिन इसकी सूध आज तक किसी ने भी नहीं लिया ।जिसका खामियाजा यहाँ के लोगों को कभी भी भुगतान पड़ सकता है।
अजित यादव/न्यूज अड्डा
Topics: नेबुआ नोरंगिया