Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 11, 2021 | 2:48 PM
1038
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के घुघली नौरंगिया मार्ग पर खाली गैस सिलेंडर से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पोल से टकराकर पलट गई।जिसमें चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया।जहां इलाज जारी है।
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कोटवा बाजार स्थित मां वैष्णो गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर अनलोड कर खाली सिलेंडरों को वाराणसी डिपो पर ले जा रहे ट्रक चालक मदनगोपाल पुत्र बदरी प्रसाद उम्र लगभग50 बर्ष निवासी रामनगर,जौनपुर अनियन्त्रित होकर सिरसिया बीरभान के समीप बिजली के पोल को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे गन्ने के खेत में पलट गया।ट्रक के नीचे चालक दब गया था।स्थानीय लोगों के सहयोग से चालक को ट्रक के नीचे से निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा ले जाया गया।जहाँ इलाज चल रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस गैस सिलेंडर की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी।
#कुशीनगर: खाली गैस सिलेंडर से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक गम्भीर रूप से घायल
https://t.co/QpZXcc00Gp#NewsAddaa #NewsAdda #Kushinagar pic.twitter.com/5DISWgSB4r
— News Addaa (@news_addaa) September 11, 2021