कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । गुरुवार को मनोज कुमर श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी तहसील पडरौना जनपद कुशीनगर मय टीम द्वारा मुस्ताक खाँ पुत्र वहीद खां निवासी बन्धौली थाना डमौर जनपद जालौन हा0मु0 छावनी पड़रौना थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर की सूचना पर सुभाष चौक में दबिश के दौरान फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनकर कुल्फी ठेले लगाने वाले तथा अन्य दुकानदारो सें खाद्य लाईसेसं बनवाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे दो व्यक्तियों मोहम्मद अयूब पुत्र हजरत अली निवासी करमैनी चन्द्रौटा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, शाकिर अली पुत्र हुसैनी अंसारी निवासी छहूँ थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर वादी मनोज कुमर श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी तहसील पड़रौना जनपद कुशीनगर की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 379/21 धारा 170,419,420 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बता दे, यह कार्यवाहीमनोज कुमर श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी मय टीम द्वारा किया गया है।।
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- पत्र वाले प्रशंसक को जीवनभर महसूस होगी धर्मेंद्र की…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…