Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 23, 2022 | 5:07 PM
721
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर के तत्वाधान में विकास खंड नेबुआ नौरंगिया में चल रहे दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन वालीबाल, कबड्डी लंम्बी कूद , दौड़ 400,800मीटर का फाइनल मुकाबला कराया गया वालीबाल में पकडियार और पंखनहा में पकडियार विजेता टीम रही , कबड्डी के फाइनल मुकाबला में सिगंहा और लक्ष्मीपुर के बीच हुआ जिसमें सिगंहा विजेता टीम रही 400और 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर राहुल यादव द्वितीय अख्तर अली तृतीय स्थान पर पनेलाल रहे तथा 400 मीटर में प्रथम स्थान पर अख्तर अली द्वितीय स्थान पर चुनू यादव तृतीय स्थान पर अमीर खान रहे और लंम्बी कूद में प्रथम श्रेयस शाही द्वितीय स्थान पर विजय रावत तृतीय स्थान पर अख्तर अली रहे बालिका वर्ग के मीटर दौड़ में अलखनंदनी प्रथम द्वितीय स्थान पर राविया रही / मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मीपुर के वर्तमान ग्राम प्रधान धीरज तिवारी जी और सरस्वती इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य रामभरोसा गुप्ता जी राजू यादव जी केदारनाथ यादव जी रामप्यारे भारती जी संयोजक अनिल भारती जी अध्यक्ष मनोज राजभर जी मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा जी मीडिया प्रभारी अश्विनी यादव जी बाबूराम यादव जी ,हिरदेश यादव जी रामछवील्ला पाण्डेय जी के द्वारा विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
Topics: नेबुआ नोरंगिया