Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 5, 2021 | 12:43 PM
1951
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) पटहेरवा थाना अन्तर्गत ग्राम सभा माधोपुर के टोला मीर के पटिया मे दो पक्षों में जमकर मार पीट हुआ जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मामला दो संप्रदायो के बीच का होने के कारण झगड़े की सूचना पाते ही पटहेरवा पुलिस अपने फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गयी तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर पहुंचाया।
बाद में कोई मामला और न बढ़े इसके लिए गांव मे थाना प्रभारी महोदय के आदेशानुसार भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उक्त ग्राम सभा नये प्रधान ज्ञानेंद्र गौड तथा भूतपूर्व प्रधान मीर बाबूदीन के बीच किसी बात लेकर अन बन चल रहा है। इसको लेकर शनिवार के शाम को दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडा निकल गया था। गांव के लोगो के सूचना से 112 पुलिस ने तत्काल आकर दोनों पक्षो के लोगो को शांत कर दिया। रविवार सुबह तड़के फिर दोनों पक्षों के बीच मार पीट शुरू हो गया । एक पक्ष के लोग मकान की क्षत से ईंट पत्थर चलाने लगे जिससे बीच बचाव करने वाले गांव के लोग भाग खड़े हुवे। वर्तमान प्रधान के तरफ से ज्ञानेंद्र गौड ग्राम प्रधान,रीता देवी पत्नी ज्ञानेंद्र, ज्योति कुमारी, अतुल गौड़ गंभीर रूप से आदि तथा पूर्व प्रधान के तरफ से इमामुद्दीन उम्र 60वर्ष को भारी चोटे आई जिससे सर फटने के कारण काफी खून बहने लगा, अल्तमस अहमद तथा बसर अहमद मामूली रुप से घायल हो गए। एवं इट चलने के कारण पूर्व प्रधान के घर का खिड़की,दरबाजा, पंखा, बोलेरो का सीसा भी छत बिछत हो गया। मामला दो संप्रदायो के बीच का होने के कारण सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,एस आई मंगेस कुमार मिश्र,हेड कांस्टेबल सुबेदार यादव,आरक्षी सुजीत कुमार पटेल सुनील यादव आदि तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर भेजवाया। फिर कोई घटना न हो इसके लिए गांव मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा