कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना अन्तर्गत इन्दरपुर कप्तानगंज मार्ग पर स्थित इन्दरपुर के समीप बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर ट्राली गड्डे में जा कर पलट गयी जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
शुक्रवार को इन्दरपुर कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर लगभग 9 बजे डेबा प्रसाद पुत्र हरी प्रसाद उम्र 30 बर्ष निवासी बारीगांव थाना घुघली जिला महराजगंज ने ट्रैक्टर ट्राली से ईंट पहुंचाने जा रहा था कि इन्दरपुर के समीप बाइक सवार को बचाने में उक्त ट्रैक्टर ट्राली गड्ढे में जा गिरी। जिसे ट्रैक्टर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। एकत्रित भीड़ ग्रामीणों ने घायल को सीएचसी कप्तानगंज ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली सहित शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।