Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 3, 2021 | 6:44 PM
702
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के सचिव अमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश अनुसार कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर से समन्वय स्थापित कर आज दिनांक 03.06.2021 को दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना में उत्तर प्रदेश शासन के गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 18 वर्ष से ऊपर के न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के कर्मचारियों, मध्यस्थो, तथा पी0 एल0 वी0 को दीवानी न्यायालय कुशीनगर , पडरौना में कैंप आयोजित कर आज 55 लोगो का वैक्सीनेशन किया गया। रेणु वैक्सीनेटर, नेहा कुमारी कम्युनिटी हेल्थ वर्कर , शालू वैक्सीनेटर, श्रीमती चिंता एएनएम, श्रीमती संजू एएनएम स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित रहे जिनके द्वारा वैक्सीनेशन किया गया। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि 05.06.2021तक 18 वर्ष से ऊपर के अन्य सभी शेष न्यायिक अधिकारी, कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन किया जाएगा। वैक्सीनशन हेतु आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है।
Topics: पड़रौना