News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: जांच करने गयी तहसील के टीम के साथ ग्राम प्रधान ने किया दुर्व्यवहार, प्रधान सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Oct 10, 2024 | 5:44 PM
622 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: जांच करने गयी तहसील के टीम के साथ ग्राम प्रधान ने किया दुर्व्यवहार, प्रधान सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज
News Addaa WhatsApp Group Link

हाटा/कुशीनगर। स्थानीय तहसील के मोतीचक विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पकड़ी में उपजिलाधिकारी प्रभाकर सिंह के आदेश पर नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुर्ति निरीक्षक व ए डी ओ पंचायत मोतीचक का टीम पूर्व ब्रिकेता के अनुबंध पत्र निरस्त दुकान का जांच न्यायालय के आदेश पर गुण दोष की जांच करने पहुची टीम पर ग्राम प्रधान व उसके समर्थक द्वारा जांच टीम के साथ अभद्रता का व्यवहार व सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने के आरोप में पुर्ति निरीक्षक के तहरीर पर अहिरौली बाजार पुलिस ने प्रधान सहित दो नामजद व अन्य के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी ग्राम सभा के उचित दर विक्रेता बिरेंद्र सिंह की दुकान का 26दिस्मबर 023 का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया था। जिसके परिपेक्ष्य में उचितदर विक्रेता न्यायालय संयुक्त आयुक्त (खादय एवं रसद) गोरखपुर के यहां अपील किया । जिसमें अपर आयुक्त के अनुपालन अनुपालन में उपजिलाधिकारी प्रभाकर सिंह के आदेश पर नायब तहसीलदार सुनील सिंह के नेतृत्व में पुर्ति निरीक्षक अमरजीत वर्मा एडीओ पंचायत राजकुमार,पुर्ति निरीक्षक मोतीचक विजय कुमार की टीम बीते 5अक्टुबर को साय चार बजे गांव के पंचायत भवन पर पहुंच ग्रामीणों का व्यान व जांच पड़ताल का काम किया जा रहा था तभी ग्राम प्रधान प्रवीण सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुच जांच टीम से पुछा कि ए क्या हो रहा है जिस पर पुर्ति निरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि उपजिलाधिकारी के आदेश पर जांच किया जा रहा है जिस पर ग्राम प्रधान आक्रोशित हो गया और कहा कि जांच पड़ताल किसी किमत पर नहीं होने दूंगा जिस पर पुर्ति निरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आप सरकारी काम में बाधा पहुचा रहे हैं जिस पर ग्राम प्रधान जांच टीम को गाली गुप्ता देने लगा और आक्रोशित होकर पुर्ति निरीक्षक को एक मुक्का मार दिया जिसमें प्रधान के सहयोगी रामक्यास सिंह, अशोक कुमार और अंय अज्ञात लोग भी शामिल रहे मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाब कर पुर्ति निरीक्षक को बचाया और जाते समय जान माल की धमकी व अपने उच्चे पहुच का रसुख दिखाते हुए चला गया।

पुर्ति निरीक्षक के तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रवीण सिंह,रामक्यास, अशोक कुमार सहित अन्य लोगों के बिरुद्व सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking