Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 5, 2023 | 6:55 PM
711
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । तुर्कपट्टी पुलिस ने लम्बे समय से अपहरण के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को उस समय दबोचा है, जब वह पुलिस को चकमा देकर भागने के फिराक में जुटा था।
थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मधुरियां रणजीत सिंह बघेल, उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, आरक्षी विश्वजीत कुमार, आरक्षी उमेश यादव के साथ वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्र में महरूम थे की शनिवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अपहरण के मुकदमे के वांछित अभियुक्त वाहन के प्रतीक्षा में अपने गांव के सड़क पर खड़ा है सूचना पर विश्वास कर बताए गए स्थान से पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 170/2023 धारा- 363/504 भा0द0वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त विशाल चौहान पुत्र सरल चौहान साकिन बरवासुकदेव थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी अनिल कुमार सिंह ने बताया की पकड़ा गया अभियुक्त अपहरण के मुकदमे में वांछित चल रहा था, जिसे आज गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी