Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Jul 1, 2024 | 7:56 PM
656
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर । हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित झांगा चौराहे पर जल निकासी की व्यवस्था न होने से थोड़ा बहुत बरसात होने से जल जमाव हो जाता है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
झांगा चौराहे पर मुख्य सड़़क के दोनों किनारे पर बनी पक्की नाली में जो पानी गिराने के होल बनाया गया है। वह उचित स्थान पर न होने से बरसात का पानी नाली में न गिर कर पीच सड़क के किनारे पसर कर जलजमाव हो गया है। वहीं कुछ दुकानदारों ने अपने आने-जाने के लिए रास्ता बनाकर सड़़क के किनारे मिट्टी डालकर नाली के होल को बंद कर दिया गया है। सड़क पर पानी पसरे होने वाहनों से पानी के छीटन से राहगीरों के कपड़े खराब हो जा रहे हैं। और कई राहगीर गिरकर चोटिल हो गए है।
क्षेत्र के अखिलेश दास गुप्ता, दिनेश दास गुप्ता,आनंद सिंह, विवेक पाण्डेय,सुबास शर्मा, अवधेश सिंह, सुधाकर तिवारी, मिथिलेश तिवारी, वकील सिंह आदि लोगों इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज मथौली बाजार हाटा