Reported By: सुनील नीलम
Published on: Apr 11, 2023 | 10:10 PM
816
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर । थाना क्षेत्र के महासोन गांव में मंगलवार की शाम एक 32 वर्षीय विवाहिता प्रेमशीला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चले कि कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के बघड़ा पिपरासी के टोला बकलोलही निवासी मिठाईलाल यादव की पुत्री प्रेमशीला का विवाह ग्यारह वर्ष पूर्व महासोंन बड़ा टोला निवासी शंकर यादव के पुत्र पिंटू यादव से हुई थी। दोनों से ग्यारह वर्षीय बेटी दिशा तथा पांच वर्षीय बेटा प्रियांशू है। मंगलवार की देर शाम मृतका की बेटी जब कमरे में गयी तो अपनी माँ को बिस्तर पर मृत पाया। उसके रोने चिल्लाने की आवाज पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पति भी मौके पर पहुँच गया। घर वालों ने मृतका के मायके वालों को इसकी सूचना दी। वहीं बेटी का शव देख मायके वालों ने संदेह जताया और पुलिस को खबर किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पति पिंटू को हिरासत में ले लिया है। मायके वालों का आरोप है कि पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता किया जा सकेगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी